मुस्कान: डॉ. वर्षा खरे द्वारा रचित कविता


न बनने दो आधार किसी को
तुम अपनी मुस्कान का
छुपा लो सारे अपने ग़म तुम
इक प्यारी सी मुस्कान से
दर्द बहुत हैं इस जीवन में
जो दूर न होंगे रोने से
विश्वास गर हो तो 
होंठों पर रखो हमेशा 
आशा भरी मीठी मुस्कान
मोल नहीं है कुछ भी इसका
पर है दुनिया में सबसे अनमोल
गहनों से जो न निखरे सुंदरता चेहरे की
ओढ़ लो चुनरिया छोटी सी मुस्कान की
थोड़ा तुम हँस लो और 
थोड़ा दुनिया को हँसा लो
जीवन की रीति यही अपनालो
न खुद रूठो न औरों को रूठने दो
खूब हँसो कभी खिलखिलाकर 
कभी थोड़ी मुस्कान बिखेर दो
दुखों की स्याह काली रात में 
चांदनी फैला दो प्यारी सी मुस्कान से





Comments

Popular posts from this blog

A stranger: A poem by Preeti S Manaktala

The book of my life: A poem by Richa Srivastava

ASIA FORUM: CHAPTER 11- MALDIVES: A Report by Dr. Bishakha Sarma