Umang: A poem by Bandana

दिल में जगी रहती है इक उमंग 
कोई न हो चाहे इस वक्त संग 
प्रेम अपना है सागर सा गहरा 
उठती उंमगों की तरंग ही तरंग 
कुछ सुन्दर पंक्तियाँ क्या पढ़ ली 
यूँ लगता जी ली इन विचारों के संग
बुजुर्ग पिता के ठहाके जब जब सुना 
लगा शिखर से कोई झरना है बहा।

तमन्ना जब पूरी न होती  
हौसला रख, कहता उंमग   
तू हकदार हैं, बृहत खुशी की 
उल्लास को भेज देता जी बहलाने को 
जिन्दगी के कई रंग पहचानने को 
गम को पास फटकने न देने को मटमैले आकाश को स्वच्छ नीला कर देने को 
धरती को  प्रेम के पुष्पों से सुसज्जित कर 
उमंगों की फुहारों से नम रखते हुए 
इस जिन्दगी में विचरते रहे अपनी आयु तक।




Comments

Popular posts from this blog

A stranger: A poem by Preeti S Manaktala

Born Again: A poem by Gomathi Mohan

The book of my life: A poem by Richa Srivastava