Raat aur din: A poem by Nisha Tandon

दिन थक कर जब हारे उसे बेसब्री से रात का इंतेज़ार होता है
और फिर ना जाने कितनी दफ़ा वो उसकी नाज़ोंअदा से बेज़ार होता है

धीरे धीरे रात का समा तनहा और कुछ मदहोश हो जाता है
और बेफ़िक्री भरे आलम में ये संसार नशे में सो जाता है

जब तलक़ ना ख़्वाबों में इश्क़ से बात पूरी होती है
तब तलक़ उस रात की मियाद बस अधूरी रहती है

अलसाए हुए सी रात अंगड़ाई लेकर दिन को आवाज़ लगाती है
तब दबे पाँव आकर भोर सारे जहाँ पर अपना आँचल फैलाती है

रात घमंड में चूर दिन से कहती है कि तुम मेरे बिन अधूरे हो
इतरा कर दिन कहता है कि तुम मेरे बिन कौन सा पूरे हो

गुज़ारा नहीं बिन एक दूसरे के फिर भी तकरार में इनकी ज़िंदगी गुज़र है
नील आसमाँ के तले ही तो दोनों का अपना अपना जहाँ बसर है

दिन चढ़े पाखी अपने ख़्वाबों का आशियाना बनाते हैं
साँझ होते ही वो थक हार अपने घर लौट आते हैं

बस यूँ ही दिन और रात की अठखेलियों का दौर चलता रहता है 
और वक़्त का कालचक्र बिन थमे आगे को बढ़ता रहता है

हर बार साँझ और सहर का जिस लम्हे मिलाप होता हैं
तब दूर क्षितिज पर कभी सूरज का अंत तो कभी हसीन आग़ाज़ होता है

उम्मीद के दिए जलते हैं और रोशन जहां भी तभी होता है
जब हर रोज़ रात और दिन का मधुर मिलन होता है





Comments

Popular posts from this blog

A stranger: A poem by Preeti S Manaktala

Born Again: A poem by Gomathi Mohan

The book of my life: A poem by Richa Srivastava